1…..12 लोगों ने भरा नामांकन पत्र

25 आर आई- चुनाव पदाधिकारियों को नामांकन पत्र सौंपतेे उम्मीदवार. चेंबर चुनावरामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आम चुनाव में नामांकन 28 फरवरी तक होना है. बुधवार को बिजुलिया स्थित चेंबर भवन में पूर्व चेंबर अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी समेत 12 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, सुबोध पांडेय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:03 PM

25 आर आई- चुनाव पदाधिकारियों को नामांकन पत्र सौंपतेे उम्मीदवार. चेंबर चुनावरामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आम चुनाव में नामांकन 28 फरवरी तक होना है. बुधवार को बिजुलिया स्थित चेंबर भवन में पूर्व चेंबर अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी समेत 12 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, सुबोध पांडेय व कमलेश सिंह के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया गया. नामांकन करनेवालों में राजू चतुर्वेदी, अनूप कुमार उर्फ बाबू साहब, विष्णु पोद्दार, विनय सिंह चौहान, विमल बुधिया, वीरू माणिक, आदर्श कुमार निप्पू, संजीव चड्डा, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, गोपाल शर्मा, विनय अग्रवाल व राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं. चेंबर चुनाव में अब तक 27 नामांकन पत्र बिके हैं.