नहीं पहुंचे सीओ, बैरंग लौटे लोग

बुधवार व शनिवार को प्रखंड कार्यालय में सीओ के बैठने का मिला था आश्वासन फोटो फाइल : 25 चितरपुर ई बैरंग लौटे लोगदुलमी. दुलमी प्रखंड कार्यालय में बुधवार को दर्जनों लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अंचलाधिकारी का घंटों इंतजार करने के बाद वापस लौट गये. ग्रामीणों का कहना था कि जनता दरबार में लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:03 PM

बुधवार व शनिवार को प्रखंड कार्यालय में सीओ के बैठने का मिला था आश्वासन फोटो फाइल : 25 चितरपुर ई बैरंग लौटे लोगदुलमी. दुलमी प्रखंड कार्यालय में बुधवार को दर्जनों लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अंचलाधिकारी का घंटों इंतजार करने के बाद वापस लौट गये. ग्रामीणों का कहना था कि जनता दरबार में लोगों को आश्वासन दिया गया था कि प्रत्येक बुधवार व शनिवार को प्रखंड कार्यालय में अंचल अधिकारी बैठेंगे. लेकिन आश्वासन के बाद भी यहां सीओ नहीं पहुंचे. लोगों ने बताया कि सीओ के नहीं आने से लोगों की भूमि से संबंधित कार्य लंबित है. मौके पर इलासो देवी, सुमित्रा देवी, शांति देवी, मो दुलैर, मीलो देवी, चीना देवी, कजरी देवी, सविता देवी, शीला देवी, प्रकाश महली, मिन्हाज अंसारी, मंटू करमाली, गणेश महतो, दिनेश मुंडा आदि मौजूद थे.