मजदूर सभा की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा

भुरकुंडा. झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा भुरकुंडा की बैठक हुरूमगढ़ा में हुई. बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. कहा गया कि 28 फरवरी तक टीम बना कर गांव-गांव भेजा जायेगा. ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को सभा से जोड़ने की कोशिश की जायेगी. बैठक में बताया गया कि भूमि अधिग्रहण बिल, पलायन, विस्थापन, राशन, मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:03 PM

भुरकुंडा. झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा भुरकुंडा की बैठक हुरूमगढ़ा में हुई. बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. कहा गया कि 28 फरवरी तक टीम बना कर गांव-गांव भेजा जायेगा. ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को सभा से जोड़ने की कोशिश की जायेगी. बैठक में बताया गया कि भूमि अधिग्रहण बिल, पलायन, विस्थापन, राशन, मनरेगा जैसे मुद्दों पर सभा द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. यह पत्र राष्ट्रपति को भेजा जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरदार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जनविरोधी है. यह कॉरपोरेट जगत के पक्ष में है. इस अध्यादेश से सबसे ज्यादा गरीब, दलित, आदिवासी, किसान, ग्रामीण मजदूर प्रभावित होंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष देवकीनंदन बेदिया, प्रखंड अध्यक्ष सरयू मुंडा, मनोज मांझी, नरेश बड़ाइक, मनोज बेदिया, सुरेंद्र मुंडा, गोपाल करमाली, बिहारी मुंडा, मुनुवा मुंडा, राजेश मुंडा, विजय यादव, सहदेव मुंडा, फुदकी देवी, गीता देवी, सरिता देवी, मनोज मुंडा, राकेश मांझी, रश्मि देवी, पार्वती देवी, कविता देवी, रमेश करमाली आदि उपस्थित थे.