सर्वेक्षण शिविर के आयोजन की तिथि घोषित

रामगढ़. अंचल अधिकारी ने राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों की जहां संख्या कम है. उन पंचायतों के लिए विशेष सर्वेक्षण शिविर के आयोजन की तिथि घोषित कर दी हे. दोहाकातू पंचायत में 12 जनवरी को, मुर्रामकला में 12 जनवरी को, अरगड्डा पूर्वी में 12 जनवरी को, अरगड्डा पश्चिमि में 13 जनवरी को, सिरका पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 10:02 PM

रामगढ़. अंचल अधिकारी ने राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों की जहां संख्या कम है. उन पंचायतों के लिए विशेष सर्वेक्षण शिविर के आयोजन की तिथि घोषित कर दी हे. दोहाकातू पंचायत में 12 जनवरी को, मुर्रामकला में 12 जनवरी को, अरगड्डा पूर्वी में 12 जनवरी को, अरगड्डा पश्चिमि में 13 जनवरी को, सिरका पूर्वी में 13 जनवरी को, सिरका पश्चिमि में 13 जनवरी को, मरार में 14 जनवरी को, कैथा में 14 जनवरी को, कोठार में 14 जनवरी को, उसरा में 15 जनवरी को, सोसो में 15 जनवरी को, बारलौंग में 15 जनवरी को, छत्तरमांडू में 16 जनवरी को, लारीकला में 16 जनवरी को, सुकरीगढ़ा में 16 जनवरी को, कुंदरुकला में 17 जनवरी को, दुलमी में 17 जनवरी को, इचातु में 17 जनवरी को, जमीरा में 19 जनवरी को, चितरपुर पूर्वी में 19 जनवरी को, चितरपुर पश्चिमि में 19 जनवरी को, चितरपुर उत्तरी में 20 जनवरी को, चितरपुर दक्षिणी में 20 जनवरी को, मायल में 20 जनवरी को, बोरोबिंग में 21 जनवरी को, बड़की पोना में 21 जनवरी को, सीरू में 21 जनवरी को, सिकनी में 22 जनवरी को, होन्हे में 22 जनवरी को, पोटमदग्गा में 22 जनवरी को, कुल्ही में 23 जनवरी को, भुचुंगडीह में 23 जनवरी को, मारंगमरचा में 23 जनवरी को, सेवई उत्तरी में 24 जनवरी को तथा सेवई दक्षिणी में 24 जनवरी को विशेष सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. सभी शिविर पंचायत भवन में लगाये जायेंगे. इसके लिए कर्मचारी व पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. साथ ही शिविर के सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश राजस्व कर्मचारी को दिया गया है.