जूता फेंके जाने की घटना की निंदा

गिद्दी (हजारीबाग). अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा की बैठक हेसालौंग गांव में हुई. अध्यक्षता गोविंद राम ने की. संचालन कालेश्वर भुइयां ने किया. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री पर जूता फेंके जाने की घटना की निंदा की गयी. साथ ही जूता फेंकने वाले युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में पच्चू भुइयां, अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

गिद्दी (हजारीबाग). अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा की बैठक हेसालौंग गांव में हुई. अध्यक्षता गोविंद राम ने की. संचालन कालेश्वर भुइयां ने किया. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री पर जूता फेंके जाने की घटना की निंदा की गयी. साथ ही जूता फेंकने वाले युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में पच्चू भुइयां, अरुण कुमार, नागेश्वर, बालेश्वर, सूरज, भोला, महेश, चरका, सुदामा, आनंद, धनवंती, अनिता, सुमन, बबिता, सुभाषो आदि उपस्थित थे.