हड़ताल में शामिल होने का आह्वान
4बीएचयू-19-पीट सभा में जुटे मजदूर नेता.उरीमारी. उरीमारी के बेस वर्कशॉप के पास रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि आज कोयला उद्योग व इससे जुड़े मजदूर संकट में हैं. केंद्र की मोदी सरकार कोयला खदानों को निजी हाथों में […]
4बीएचयू-19-पीट सभा में जुटे मजदूर नेता.उरीमारी. उरीमारी के बेस वर्कशॉप के पास रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि आज कोयला उद्योग व इससे जुड़े मजदूर संकट में हैं. केंद्र की मोदी सरकार कोयला खदानों को निजी हाथों में सौंपने का इरादा कर चुकी है. इन खतरों से बचने के लिए सरकार को जवाब देने की जरूरत है. 6-10 जनवरी तक कोयला उद्योग में हड़ताल कर के हम सरकार को करारा जवाब देंगेे. सरकार कोयला मजदूरों की बातों को खारिज नहीं कर सकती है. उन्होंने मजदूरों से हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया. सभा में दिलीप यादव, विंध्याचल बेदिया, रामाशंकर शाही, उदय सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, बासुदेव साव, पीडी सिंह, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, डॉ आशीष, रामबिलास यादव, महादेव मांझी, रामरतन राम, विनोद मिश्रा, धर्मदेव विश्वकर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
