जर्जर सड़क से राहगीर परेशान

3 कुजू सी- आरा चार नंबर के पास की जर्जर सड़क .चैनपुर. आरा चार नंबर से लेकर चैनपुर बड़गांव तक की सड़क काफी जर्जर हो गयी है. जिससे लोगों को आये दिन परेशानी होती ही है. इधर पिछले दिनों हुई बारिश से इन जर्जर सड़कों में पानी के जमाव के साथ साथ कीचड़ जम गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:03 PM

3 कुजू सी- आरा चार नंबर के पास की जर्जर सड़क .चैनपुर. आरा चार नंबर से लेकर चैनपुर बड़गांव तक की सड़क काफी जर्जर हो गयी है. जिससे लोगों को आये दिन परेशानी होती ही है. इधर पिछले दिनों हुई बारिश से इन जर्जर सड़कों में पानी के जमाव के साथ साथ कीचड़ जम गया है. जिससे आने जाने वाले दो पहिया वाहन व राहगीर फिसलन के कारण सड़क पर गिर रहे है.