यात्री किराया घटाने की मांग

2बीएचयू-1-डॉ आशीष.भुरकुंडा. कोयलांचल के समाजसेवी सह मजदूर नेता डॉ आशीष कुमार ने सयाल, सौंदा से भुरकुंडा व रामगढ़ के यात्री वाहनों में किराया घटाने की मांग की है. उन्होंने जिले के उपायुक्त से इस दिशा में ध्यान देने का आग्रह किया है. डॉ कुमार ने कहा कि बीते छह महीने में डीजल की कीमतें कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:02 PM

2बीएचयू-1-डॉ आशीष.भुरकुंडा. कोयलांचल के समाजसेवी सह मजदूर नेता डॉ आशीष कुमार ने सयाल, सौंदा से भुरकुंडा व रामगढ़ के यात्री वाहनों में किराया घटाने की मांग की है. उन्होंने जिले के उपायुक्त से इस दिशा में ध्यान देने का आग्रह किया है. डॉ कुमार ने कहा कि बीते छह महीने में डीजल की कीमतें कम हुई है, लेकिन यात्री वाहनों का किराया नहीं घटा है. इससे यात्रियों के जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.