.. रामगढ़ फुटबॉल मैदान को साफ किया

फोटो फाइल 29आर-सी-मैदान साफ करते भविष्य किरण संस्था के लोग.रामगढ़. भविष्य किरण संस्था ने रविवार को नि:शक्तों के लिए यूनिफाइड स्पेशल ओलिंपिक भारत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया था. कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मैदान पर हुई गंदगी को सोमवार को स्वंय संस्था के सदस्यों ने साफ किया. पूरे फुटबॉल मैदान की सफाई भविष्य किरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

फोटो फाइल 29आर-सी-मैदान साफ करते भविष्य किरण संस्था के लोग.रामगढ़. भविष्य किरण संस्था ने रविवार को नि:शक्तों के लिए यूनिफाइड स्पेशल ओलिंपिक भारत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया था. कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मैदान पर हुई गंदगी को सोमवार को स्वंय संस्था के सदस्यों ने साफ किया. पूरे फुटबॉल मैदान की सफाई भविष्य किरण संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कही. सफाई अभियान में इमरान खान, आकाश मुंडा, बबलू कुमार, सूर्य प्रकाश, राहुल, अमित कुमार, राहुल रंजन आदि शामिल थे.