कालाबाजारी का चावल जब्त

स्थानीय ग्रामीणों ने की थी शिकायत... घाटोटांड़ : बसंतपुर पंचायत स्थित डब्लू महिला समिति द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान से अंत्योदय योजना के चावल को पंचायत के वार्ड सदस्यों ने जब्त किया. जानकारी के मुताबिक, डब्लू महिला समिति द्वारा बसंतपुर में जन वितरण प्रणाली की दुकान चलायी जाती है. समिति की अध्यक्ष ने धरमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 2:26 AM

स्थानीय ग्रामीणों ने की थी शिकायत

घाटोटांड़ : बसंतपुर पंचायत स्थित डब्लू महिला समिति द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान से अंत्योदय योजना के चावल को पंचायत के वार्ड सदस्यों ने जब्त किया. जानकारी के मुताबिक, डब्लू महिला समिति द्वारा बसंतपुर में जन वितरण प्रणाली की दुकान चलायी जाती है.

समिति की अध्यक्ष ने धरमी देवी को 150 किलो ललिता देवी को 50 किलो चावल बेच दिया. वार्ड सदस्य नरेश महतो मिलन देवी ने चावल देते हुए पकड़ लिया. उनके मुताबिक उक्त चावल अंत्योदय योजना के तहत बिरहोर टोला उल्हरा मांझी टोला में बंटने के लिए आया था.

इसकी कालाबाजारी की जा रही थी. इसकी जानकारी बीडीओ को दी गयी है. गौरतलब हो कि स्थानीय ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली की संचालिका सह समिति की अध्यक्षा मंजु देवी (पति धनेश्वर महतो) पर आरोप लगाया था कि लाभुकों को चावल नहीं देकर बाजार में कालाबाजारी कर दी जाती है. इसके बाद वार्ड सदस्यों ने यह कार्रवाई की.