मारपीट का आरोप लगाया

गिद्दी(हजारीबाग). एक दामाद ने अपने साला व ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उमेश प्रजापति ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.... जानकारी के अनुसार बड़काचुंबा गांव के उमेश प्रजापति शुक्रवार को अपना ससुराल हेसला गांव गया था. उमेश प्रजापति ने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

गिद्दी(हजारीबाग). एक दामाद ने अपने साला व ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उमेश प्रजापति ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार बड़काचुंबा गांव के उमेश प्रजापति शुक्रवार को अपना ससुराल हेसला गांव गया था. उमेश प्रजापति ने आरोप लगाया कि उसके दो साला व ससुर ने ससुराल में ही उसकी पिटाई कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.