..मजदूरों व विस्थापितों की जीत है : संजय

फोटो उरीमारी 0001 में संजय करमाली.उरीमारी. बड़कागांव से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी की जीत मजदूरों व विस्थापितों की जीत है. यह बात कांग्रेस के युवा नेता सह विस्थापित समिति के सदस्य संजय करमाली ने कही. श्री करमाली ने निर्मला देवी की जीत पर पोटंगा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों, विस्थापितों व आम लोगों को बधाई देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

फोटो उरीमारी 0001 में संजय करमाली.उरीमारी. बड़कागांव से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी की जीत मजदूरों व विस्थापितों की जीत है. यह बात कांग्रेस के युवा नेता सह विस्थापित समिति के सदस्य संजय करमाली ने कही. श्री करमाली ने निर्मला देवी की जीत पर पोटंगा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों, विस्थापितों व आम लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अब क्षेत्र के विस्थापितों ग्रामीणों की आवाज को निर्मला देवी विधानसभा तक पहुंचाने का काम करेंगी. साथ ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. उन्होंने कहा कि योगेंद्र साव द्वारा शुरू किये गये विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा.