..संयुक्त श्रमिक संगठन की बैठक
फोटो – 27 घाटो -2 बैठक में शामिल श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि घाटोटंाड़. कोयला उद्योग में होने वाले हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शनिवार को झारखंड 15 नंबर शिव मंदिर प्रांगण में हड़ताल समर्थित श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई . इसमें छह जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाले हड़ताल को पूर्ण सफल […]
फोटो – 27 घाटो -2 बैठक में शामिल श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि घाटोटंाड़. कोयला उद्योग में होने वाले हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शनिवार को झारखंड 15 नंबर शिव मंदिर प्रांगण में हड़ताल समर्थित श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई . इसमें छह जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाले हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने की रणनीति की चर्चा की गयी . तय किया गया कि हड़ताल की तैयारी को लेकर 28 दिसंबर को रामगढ़ माइंस रेस्क्यू में होने वाले केंद्रीय श्रमिक संगठन के संयुक्त बैठक में इस क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी श्रमिक संगठन के नेता क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में ज्यादा से ज्यादा मीटिंग कर मजदूरों को गोलबंद करेंगे. बैठक में श्रमिक नेता बालेश्वर महतो , राजेंद्र प्रसाद सिंह , जेपी राणा , शंकर पार, सुशील कुमार , रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार , परमानंद प्रसाद, पप्पू कुमार , होरिल नोनियां ,जागेश्वर महली, रामजीत सिंह , राजू मुंडा , मोहन महतो , बाबू लाल, सकलदेव कुमार आदि शामिल थे. बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह ने की.
