अधिकारियों ने मंदिर का निरीक्षण किया

कुजू. सीसीएल द्वारा तोपा स्थित न्यू मंगरदाहा में नव निर्मित बजरंग बली मंदिर व देवी मंडप का निरीक्षण कुजू महाप्रबंधक मिथलेश मिश्रा, तोपा पीओ एके सिंह, सुरक्षा अधिकारी डीके सिन्हा ने किया. इस क्रम में मंगरदाहा व तोपा के ग्रामीणों से बातचीत कर मंदिर के उदघाटन का समय निर्धारित किया गया. आगामी दो जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

कुजू. सीसीएल द्वारा तोपा स्थित न्यू मंगरदाहा में नव निर्मित बजरंग बली मंदिर व देवी मंडप का निरीक्षण कुजू महाप्रबंधक मिथलेश मिश्रा, तोपा पीओ एके सिंह, सुरक्षा अधिकारी डीके सिन्हा ने किया. इस क्रम में मंगरदाहा व तोपा के ग्रामीणों से बातचीत कर मंदिर के उदघाटन का समय निर्धारित किया गया. आगामी दो जनवरी को भूमि पूजन तथा 21 से 25 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ कराने का निर्णय लिया गया. यज्ञ को लेकर 21 जनवरी को ओरला तालाब से कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर धनेश्वर मांझी, राजेश्वर गंझू, ललित राम, राजकुमार केसरी, मुखिया महादेव रविदास, पंसस द्वारिका गंझू, जयनंदन करमाली, नंदकिशोर सिंह, इसलाम अंसारी, मंजर हुसैन आदि शामिल थे.