भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया

घाटोटांड़ : झारखंड डैम कॉलोनी स्थित सीसीएल आवास से बरामद दिलेश्वर महतो के शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए गुरुवार को हजारीबाग भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दिलेश्वर महतो का भाई मनोज कुमार ने वेस्ट बोकारो ओपी में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. सनद रहे कि सीसीएल झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:56 AM
घाटोटांड़ : झारखंड डैम कॉलोनी स्थित सीसीएल आवास से बरामद दिलेश्वर महतो के शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए गुरुवार को हजारीबाग भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, दिलेश्वर महतो का भाई मनोज कुमार ने वेस्ट बोकारो ओपी में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. सनद रहे कि सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी दिलेश्वर महतो सोमवार की रात डय़ूटी करने के बाद लौटा था. मंगलवार को वह रात्रि पाली की डय़ूटी कर घर लौटा था.
मंगलवार को उसकी द्वितीय पाली में डय़ूटी थी, लेकिन वह डय़ूटी पर नहीं गया. बुधवार को पड़ोसियों ने घर में उसे मरा हुआ देखा. उसके नाक से निकले खून को देख कर उसके भाई ने हत्या की आशंका जतायी है.