फोटो रामगढ़ मिलिट्री स्टेशन को अब 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी : ब्रिगेडियर
रामगढ़ मिलिट्री स्टेशन को अब 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी.
फोटो फाइल 13आर-14- डीवीसी फीडर लाइन का उदघाटन करते ब्रिगेडियर व अन्य. रामगढ़. रामगढ़ मिलिट्री स्टेशन को अब 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी. सोमवार को स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी ने नईसराय से मिलिट्री स्टेशन तक आने वाली 33 केवीए डीवीसी फीडर लाइन का उद्घाटन किया. कहा कि लगभग साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागत से यह योजना पूरी हुई है. इस परियोजना से रामगढ़ कैंट क्षेत्र की वर्षों पुरानी बिजली समस्या का समाधान होगा. यह फीडर लाइन रक्षा विभाग, डीवीसी व झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. मुख्यमंत्री की पहल पर त्वरित रूप से इसका प्रयास हुआ जो परिणाम में बदला है. कहा कि विभागों के बीच बेहतर तालमेल से कार्य समय पर पूरा हुआ. परियोजना के दौरान आयी तकनीकी चुनौतियों और समन्वय संबंधी कठिनाइयों को दूर करते हुए इसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. इस लाइन से कैंट क्षेत्र के सैनिक आवास, कार्यालय व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को लगातार बिजली मिलेगा. कहा कि यह परियोजना राष्ट्रीय सुरक्षा व राज्य के विकास के लिए एक बड़ा कदम है. यह सभी विभाग के मिलकर कार्य करने के लक्ष्य को संभव बनाया है. मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
