अचेत अवस्था में मिली वृद्ध महिला

गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा मैगजीन के पास अचेत अवस्था में एक वृद्ध महिलामिली है. रैलीगढ़ा की कुछ महिलाएं उसे अपने साथ प्रेमनगर ले आयी है. वह कई दिनों से भूखी है. वह अपना नाम कमला और पाकुड़ जिले के नौवपाड़ा गांव की बता रही है. वह इधर कैसे आयी. महिलाएं उससे पूछताछ कर रही है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा मैगजीन के पास अचेत अवस्था में एक वृद्ध महिलामिली है. रैलीगढ़ा की कुछ महिलाएं उसे अपने साथ प्रेमनगर ले आयी है. वह कई दिनों से भूखी है. वह अपना नाम कमला और पाकुड़ जिले के नौवपाड़ा गांव की बता रही है. वह इधर कैसे आयी. महिलाएं उससे पूछताछ कर रही है.