पुनर्वास को ले कर भूमि की मापी

कुजू.सीसीएल आरा परियोजना क्षेत्र के विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर बुधवार को आरा पीओ पीएम प्रधान के नेतृत्व में सीसीएल के सर्वे विभाग ने मुरपा में अधिग्रहित भूमि की मापी की. इस दौरान अधिकारियों ने बची हुई भूमि के कागजात की मांग रैयतों से की. मौके पर मो इस्लाम, केडी झा, सुनील, सुभाष, नागेश्वर, अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

कुजू.सीसीएल आरा परियोजना क्षेत्र के विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर बुधवार को आरा पीओ पीएम प्रधान के नेतृत्व में सीसीएल के सर्वे विभाग ने मुरपा में अधिग्रहित भूमि की मापी की. इस दौरान अधिकारियों ने बची हुई भूमि के कागजात की मांग रैयतों से की. मौके पर मो इस्लाम, केडी झा, सुनील, सुभाष, नागेश्वर, अजय आदि उपस्थित थे.