23 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का बढ़ाया मान

23 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का बढ़ाया मान

By SAROJ TIWARY | November 20, 2025 10:54 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को मुस्कुराहटें संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रामगढ़ ब्लड बैंक के लिए आयोजित इस शिविर में 23 प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं ने रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर प्रियंका एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज के सचिव संजय कुमार प्रभाकर, मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ निशात अहमद थे. मुख्य अतिथि मेजर प्रियंका ने कहा कि रक्तदान महादान है. एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार उपाध्याय ने की. संचालन एनएसएस यूनिट के समन्वयक डॉ अशोक राम ने किया. मौके पर मुस्कुराहटें संस्था के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, शेखर कुमार दांगी, राजकुमार, सुभाष कुमार, इंदु कुमारी झा, बाबूचंद प्रसाद, नयन कुमार मिश्रा, वरुण कुमार, सुप्रिया बर्मन, सुलेखा कुमारी, गुलाबी कुमारी, संजू कुमारी, ममता, राजलक्ष्मी उपस्थित थे. रक्तदान करनेवालों में प्राचार्य डॉ सुशील कुमार उपाध्याय, डॉ अशोक राम, इंदु कुमारी झा, श्रेया गुप्ता, सीमा कुमारी, यशोदा कुमारी, बाबूचंद प्रसाद, विशाल कुमार, नंदलाल कुमार, करण कुमार, मंजय कुमार महतो, सोनू शर्मा, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, सतेंद्र महतो, अनीश कुमार, राहुल कुमार प्रसाद, अमन कुमार, सतेंद्र कुमार, संजय, अमन, बबलू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है