रोशन के लिए सयाल में रेखा ने लगाया जोर

7बीएचयू-8-जनसंपर्क करती रेखा चौधरी.कहा, विकास ही मेरे पति का धर्म है.उरीमारी. बड़कागांव से आजसू, भाजपा, लोजपा के संयुक्त उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने शनिवार को सयाल में मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया. अपने पति को समर्थन देने की अपील की. डॉ चौधरी ने कहा कि मेरे पति विकास को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

7बीएचयू-8-जनसंपर्क करती रेखा चौधरी.कहा, विकास ही मेरे पति का धर्म है.उरीमारी. बड़कागांव से आजसू, भाजपा, लोजपा के संयुक्त उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने शनिवार को सयाल में मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया. अपने पति को समर्थन देने की अपील की. डॉ चौधरी ने कहा कि मेरे पति विकास को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. दौरे में पूनम देवी, आर देवी, कविता देवी, निभा देवी, लालमनी देवी, विशाखा देवी, सुधा देवी, महा देवी, उर्मिला देवी, शकुंतला देवी, सोनम देवी, माया देवी, सतीश सिन्हा, जितेंद्र यादव, हरेंद्र सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, धनंजय वर्मा आदि शामिल थे.