राहुल की सभा आज गोला में

गोला : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा छह दिसंबर को गोला में होगी. सभा एसएस हाई स्कूल गोला में होगी. सभा को लेकर शुक्रवार को एसपीजी ने सुरक्षा का जायजा लिया. एसपीजी ने हेलीकॉप्टर से सभा स्थल व हेलीपेड का मुआयना किया. एसपीजी ने हेलीपेड के नजदीक दो मोबाइल टावर रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:34 AM
गोला : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा छह दिसंबर को गोला में होगी. सभा एसएस हाई स्कूल गोला में होगी. सभा को लेकर शुक्रवार को एसपीजी ने सुरक्षा का जायजा लिया. एसपीजी ने हेलीकॉप्टर से सभा स्थल व हेलीपेड का मुआयना किया. एसपीजी ने हेलीपेड के नजदीक दो मोबाइल टावर रहने से इसे असुरक्षित बताया.
इसके कारण यहां से लगभग एक किमी दूर मठवाटांड़ में हेलीपेड बनाया गया. यहां से राहुल गांधी रोड शो कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. एसपीजी ने हेलीकॉप्टर से मठवाटांड़ का जायजा लिया. मौके पर कांग्रेस के सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी व जनार्दन पाठक ने बताया कि प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में चुनावी सभा को राहुल गांधी एक बजे संबोधित करेंगे. इधर, इनके आगमन को लेकर मैदान में पंडाल का निर्माण किया जा रहा था. उधर, इनके आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा गये हैं.