शिवलाल के पक्ष में जनसंपर्क किया

भदानीनगर.जेवीएम नेता आजाद अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चोरधरा, रंका, बिरसा नगर, दुंदूवा, भदानीनगर आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नेताओं ने प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की. दौरे में संतोष मांझी, पिंटू नायक, साबिर, सुल्तान, रंजीत मांझी, तालो बेसरा, राधा देवी, चरका मुंडा, कुंदन मांझी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:01 PM

भदानीनगर.जेवीएम नेता आजाद अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चोरधरा, रंका, बिरसा नगर, दुंदूवा, भदानीनगर आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नेताओं ने प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की. दौरे में संतोष मांझी, पिंटू नायक, साबिर, सुल्तान, रंजीत मांझी, तालो बेसरा, राधा देवी, चरका मुंडा, कुंदन मांझी, गुडि़या आदि शामिल थे.