कार्यकर्ताओं ने किया चंद्रप्रकाश का स्वागत
फोटो फाइल 30आर-आई-चंद्रप्रकाश चौधरी का स्वागत करते कार्यकर्ता.अरगड्डा. अरगड्डा कोयलांचल क्षेत्र में भाजपा-आजसू के साझा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के चुनावी दौरे को लेकर क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. आजसू के मांडू प्रभारी तिवारी महतो के नेतृत्व में दर्जनों मोटरसाइकिल सवार नयीसराय में चंद्रप्रकाश चौधरी के स्वागत के लिये नयीसराय गये. इसमें अमरलाल महतो, […]
फोटो फाइल 30आर-आई-चंद्रप्रकाश चौधरी का स्वागत करते कार्यकर्ता.अरगड्डा. अरगड्डा कोयलांचल क्षेत्र में भाजपा-आजसू के साझा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के चुनावी दौरे को लेकर क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. आजसू के मांडू प्रभारी तिवारी महतो के नेतृत्व में दर्जनों मोटरसाइकिल सवार नयीसराय में चंद्रप्रकाश चौधरी के स्वागत के लिये नयीसराय गये. इसमें अमरलाल महतो, कार्तिक महतो, कालीचरण महतो, नंदू मल्लिक, गोपाल महतो, प्रकाश बेदिया, सुशील सिंह, डीके ठक्कर आदि कार्यकर्ता शामिल हुए. मोटरसाइकिल सवार सिरका स्टैंड से अरगड्डा होते हुए नयीसराय के लिए रवाना हुए. चंद्रप्रकाश चौधरी के नयीसराय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद यहां से अरगड्डा क्षेत्र में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चंद्रप्रकाश चौधरी निकल गये.
