ओके… मुखिया हेमनी देवी हुई सम्मानित

29 कुजू डी: मुखिया का स्वागत करते ग्रामीण.कुजू. बोंगावार पंचायत की मुखिया हेमनी देवी को पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा सम्मानित किये जाने से उत्साहित ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात फूल माला पहना कर स्वागत किया. पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पंचायत में उनके कुशल कार्यों को लेकर रांची में विभाग के अपर मुख्यि सचिव सुधीर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:01 PM

29 कुजू डी: मुखिया का स्वागत करते ग्रामीण.कुजू. बोंगावार पंचायत की मुखिया हेमनी देवी को पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा सम्मानित किये जाने से उत्साहित ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात फूल माला पहना कर स्वागत किया. पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पंचायत में उनके कुशल कार्यों को लेकर रांची में विभाग के अपर मुख्यि सचिव सुधीर प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र व भगवान बिरसा मुंडा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है. स्वागत करने वालों में टीना पंडा, गीता कुमारी, शकुंतला कुमारी, चंपा देवी, लीलावती देवी, नीलापो देवी, राधा देवी, रेशमी देवी, किरण देवी, सरस्वती देवी आदि महिलाएं शामिल थी.