ओके….झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत

25बीएचयू-7-प्रचार करते कार्यकर्ता.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया के समर्थन में झामुमो के कार्यकर्ता व समर्थक कोयलांचल व गांवों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. समर्थक विभिन्न गली-मुहल्लों में घूम कर श्री बेदिया के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. इधर, प्रत्याशी संजीव बेदिया ने कहा है कि बड़कागांव का विकास करना ही मेरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

25बीएचयू-7-प्रचार करते कार्यकर्ता.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया के समर्थन में झामुमो के कार्यकर्ता व समर्थक कोयलांचल व गांवों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. समर्थक विभिन्न गली-मुहल्लों में घूम कर श्री बेदिया के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. इधर, प्रत्याशी संजीव बेदिया ने कहा है कि बड़कागांव का विकास करना ही मेरा मकसद है. इस मकसद को पूरा करने के लिए मैं जनता का समर्थन चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अब के राजनीतिक जीवन में मैंने जनता की सेवा करने का काम ईमानदारी से किया है. मौके पर रोहन सिंह, सत्यनारायण, सोनू, धर्मवीर, राकेश, अरविंद, भोला, संतोष मिश्रा, मोनू, जीतू, विशाल, रिंकू, रश्मि, धर्मेंद्र, टुनटुन, राजकुमार, अंजु, लक्ष्मण, अनुज, दिलीप, सिकंदर, तनुज गुप्ता, राहुल, विजेंद्र पंडित आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, झामुमो नेता हरिलाल बेदिया व संजय वर्मा ने भुरकुंडा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. जन संपर्क में मुकेश राउत, प्रशांत डे, शहजादा, शशि, प्रकाश दांगी, उदय मालाकार, संतोष बेदिया, नरेश, अखिलेश, राजन, मुस्तकीम, रतन, अरविंद, चमन मुंडा, छोटू सिंह, श्याम, सुनील, शशि, मजरूल, बबलू करमाली आदि शामिल थे.