कुमार महेश सिंह को विजयी बनाने का संकल्प

गिद्दी(हजारीबाग). भाजपा की बैठक चुंबा पंचायत के अमडेलवा टोला में हुई. इसकी अध्यक्षता मुंशी महतो ने की. बैठक में भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. कहा गया कि कुमार महेश सिंह की जीत से ही क्षेत्र में विकास संभव है. बैठक में कहा गया कि भाजपा जात-पात की राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग). भाजपा की बैठक चुंबा पंचायत के अमडेलवा टोला में हुई. इसकी अध्यक्षता मुंशी महतो ने की. बैठक में भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. कहा गया कि कुमार महेश सिंह की जीत से ही क्षेत्र में विकास संभव है. बैठक में कहा गया कि भाजपा जात-पात की राजनीति नहीं करती है, जबकि कुछ उम्मीदवार जात-पात की राजनीति करते हैं. क्षेत्र की जनता विकास चाहती है. बैठक में लालो महतो, ज्योति महतो, फागू महतो, प्रदीप महतो, घुजा महतो, डमर महतो, राहुल महतो, छटू महतो आदि उपस्थित थे.