विकास पर विश्वास रखती है भाजपा : कुमार महेश
भाजपा ने किया जनसंपर्क फोटो 23गिद्दी1-अपनी बात रखते कुमार महेश गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने रविवार को डाड़ी प्रखंड के होन्हेमोढ़ा, कुर्रा, खपिया, कलुआटांड़, होरोमोचा, बड़कीटांड़, नावाडीह, चैनपुर, डुमरियाटांड़, उमलाटांड़, रिकवा, लठिया, असनागढ़ा, बेलवातरी सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कई जगहों पर नुक्कड़ सभा की गयी. नावाडीह में आयोजित सभा में भाजपा […]
भाजपा ने किया जनसंपर्क फोटो 23गिद्दी1-अपनी बात रखते कुमार महेश गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने रविवार को डाड़ी प्रखंड के होन्हेमोढ़ा, कुर्रा, खपिया, कलुआटांड़, होरोमोचा, बड़कीटांड़, नावाडीह, चैनपुर, डुमरियाटांड़, उमलाटांड़, रिकवा, लठिया, असनागढ़ा, बेलवातरी सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कई जगहों पर नुक्कड़ सभा की गयी. नावाडीह में आयोजित सभा में भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. वर्षों से लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. क्षेत्र में कहीं भी विकास की किरण दिखायी नहीं पड़ रही है. विकास के नाम पर क्षेत्र में सिर्फ शिलान्यास किया गया है. भाजपा जात-पात पर नहीं, विकास पर विश्वास रखती है. भाजपा व आजसू गंठबंधन की जीत होगी, तो क्षेत्र की सूरत बदल देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा-आजसू का गंठबंधन स्पष्ट जनादेश हासिल करेगा. जनसंपर्क अभियान में भाजपा व आजसू के हुकुमनाथ महतो, पुरुषोत्तम पांडेय, बसंत सिन्हा, करुण सिंह, दिवाकर महतो, सुनील महतो, सुरेंद्र महतो, उत्तम वर्मा, गणेश साहू, दौलत महतो, विनोद महतो, धर्मेंद्र सिंह, नंदकिशोर महतो, कमलनाथ महतो, गुलचंद्र महतो, वकील महतो, नारायण महतो, चंद्रेश्वर महतो, मो शमी, रतन महतो, मुकेश महतो, इदू अंसारी आदि शामिल थे.
