आजसू गठबंधन ही देगी कुशल नेतृत्व: चंद्रप्रकाश
पारसोतिया में हुआ आजसू पार्टी मिलन समारोह 22आर-जी-बैठक को संबोधित करते चंद्रप्रकाश चौधरी.रामगढ. पारसोतिया रामनगर में आजसू पार्टी का मिलन समारोह का हुआ. अध्यक्षता छोटेलाल राम व संचालन नीरज मंडल ने किया. समारोह में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, जिला सचिव मनोज महतो, नगर अध्यक्ष धमेंद्र साव भोपाली उपस्थित थे. मौके पर श्री […]
पारसोतिया में हुआ आजसू पार्टी मिलन समारोह 22आर-जी-बैठक को संबोधित करते चंद्रप्रकाश चौधरी.रामगढ. पारसोतिया रामनगर में आजसू पार्टी का मिलन समारोह का हुआ. अध्यक्षता छोटेलाल राम व संचालन नीरज मंडल ने किया. समारोह में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, जिला सचिव मनोज महतो, नगर अध्यक्ष धमेंद्र साव भोपाली उपस्थित थे. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा-आजसू गठबंधन कि सरकार ही जनता को प्रदेश में अच्छी नेतृत्व दे सकती है. उन्होंने जनता से केला छाप पर भारी मतदान कर सेवा करने का मौका देने की अपील की. जिला सचिव श्री महतो ने कहा कि 10 वर्षो तक स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने विकास के कई कार्य किये हैं नगर अध्यक्ष भोपाली ने कहा कि स्थानीय विधायक ने जनता के हर सुख दुख में साथ रहे हैं. मौके पर दर्जनों लोगों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. सभी को मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर संजीत राम, छोटेलाल राम, कुंती देवी, गीता देवी, भरत राम, नरेश राम, दिलीप राम, रवि राम, छोटू राम, सोमर राम, विनोद राम, जयना राम, सुनील राम, चंदा देवी, रूबी देवी, शकुंतला देवी, कौशल्या देवी, सुमित्रा देवी आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मौके पर नगर उपाध्यक्ष अरुण कुमार महतो, इंतेखाब आलम, रंजन सिंह, मनीष गोयल, वीरू सिंह, जर्नादन राम, दिनेश कुशवाहा, प्रभात अग्रवाल, बंटी अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
