प्रदूषण पर रोक लगायें
21बीएचयू-11-बैठक में उपस्थित विस्थापित ग्रामीण.उरीमारी.विस्थापित ग्रामीणों की बैठक बिरसा परियोजना स्थित कार्यालय के निकट दसई किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दसई किस्कू ने कहा कि क्षेत्र से कोयले का डिस्पैच डंपरों से विभिन्न रेलवे साइडिंग को बिना तिरपाल ढक कर किया जा रहा है. इसके कारण उरीमारी से लेकर सौंदा साइडिंग तक मुख्य […]
21बीएचयू-11-बैठक में उपस्थित विस्थापित ग्रामीण.उरीमारी.विस्थापित ग्रामीणों की बैठक बिरसा परियोजना स्थित कार्यालय के निकट दसई किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दसई किस्कू ने कहा कि क्षेत्र से कोयले का डिस्पैच डंपरों से विभिन्न रेलवे साइडिंग को बिना तिरपाल ढक कर किया जा रहा है. इसके कारण उरीमारी से लेकर सौंदा साइडिंग तक मुख्य मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है. धूल-गर्द उड़ने से बीमारी फैल रही है. साथ ही घरों में भी रहना दुश्वार हो रहा है. बैठक में प्रबंधन से मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन पानी छिड़काव की मांग की गयी. कहा गया कि कोयले का डिस्पैच तिरपाल से ढक कर किया जाये. बैठक में रैना मांझी, सिकंदर सोरेन, तालो हांसदा, मनोज सिंह, विनोद सोरेन, सत्यनारायण बेदिया, भादो करमाली, शिवशंकर मुंडा, सोलेन हांसदा, एम मरांडी, मनोज मुंडा उपस्थित थे.
