बड़ी ताकत बन कर उभरेगा झाविमो : शिवलाल

फोटो फाइल 19आर-क्यू-शिवलाल महतो अपने समर्थकों के साथ.रामगढ़. बड़कागांव से झाविमो के उम्मीदवार शिवलाल महतो ने बुधवार को रामगढ़ समाहरणालय में नामांकन का परचा दाखिल किया. इसके बाद वे समर्थकों के साथ पोचरा व बरकाकाना से जनसंपर्क करते हुए भुरकुंडा पहुंचे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता विकास के साथ-साथ, भ्रष्टाचार मुक्त शासन भी चाहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

फोटो फाइल 19आर-क्यू-शिवलाल महतो अपने समर्थकों के साथ.रामगढ़. बड़कागांव से झाविमो के उम्मीदवार शिवलाल महतो ने बुधवार को रामगढ़ समाहरणालय में नामांकन का परचा दाखिल किया. इसके बाद वे समर्थकों के साथ पोचरा व बरकाकाना से जनसंपर्क करते हुए भुरकुंडा पहुंचे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता विकास के साथ-साथ, भ्रष्टाचार मुक्त शासन भी चाहती है. इस बार चुनाव में झाविमो बड़ी ताकत बन कर उभरेगा. उन्होंने भाजपा और झामुमो दोनों को एक सिक्के के दो पहलू बताया. नफा-नुकसान देख कर वे लोग आपस में हाथ मिलाते हैं. एक दूसरे के विरोध का दिखावा करते हैं. शिवलाल महतो के साथ सुखदेव प्रसाद, दुर्गाचरण प्रसाद, गोविंद बेदिया, संजय कुमार सिंह आदि समर्थक मौजूद थे.