बड़कागांव का विकास मेरा मकसद : रोशनलाल

भाजपा-आजसू-लोजपा के साथ उम्मीदवार रोशनलाल ने किया जन संपर्क.15बीएचयू-7-जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों के साथ रोशनलाल.भुरकुंडा/नयानगर. भाजपा-आजसू-लोजपा के साझा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने शनिवार को दुर्गी बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया़ दुर्गी बस्ती पहुंचने पर श्री चौधरी का स्वागत किया गया़ जिसके बाद श्री चौधरी अपने समर्थको के साथ महतो टोला पहुंच कर लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

भाजपा-आजसू-लोजपा के साथ उम्मीदवार रोशनलाल ने किया जन संपर्क.15बीएचयू-7-जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों के साथ रोशनलाल.भुरकुंडा/नयानगर. भाजपा-आजसू-लोजपा के साझा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने शनिवार को दुर्गी बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया़ दुर्गी बस्ती पहुंचने पर श्री चौधरी का स्वागत किया गया़ जिसके बाद श्री चौधरी अपने समर्थको के साथ महतो टोला पहुंच कर लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा़ अभियान के दौरान श्री चौधरी अंसार मुहल्ला व करबला चौक मुहल्ला का दौरा किया. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत राम, सुनील महतो, अनिल महतो, प्रकाश महतो, कार्तिक महतो, रतन महतो, मंजु देवी, सुलेखा देवी, बालो देवी, जमीला खातून, सजिदा बानो, नूरेसा खातून, आलिया खातून, रूबेदा खातून, असलम, मो नसीम, आवेश, वसिम, जाहिद, रफीक, मोजमिल, मुसलिम अंसारी, फरीद अंसारी, सैफ अली, छोटू अंसारी, गुलाम अंसारी आदि उपस्थित थे. वहीं भुरकुंडा कोयलांचल में भी श्री चौधरी ने जन संपर्क कर लोगों से समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरा मकसद है. कुशियारा में भी आजसू ने बैठक कर रोशनलाल को विजयी बनाने का संकल्प लिया. मौके पर प्रकाश महतो, बसंत महतो, बाबू सिंह, रघु उरांव, दीपक उरांव, दिलीप महतो, फागू महतो, कौलेश्वर महतो, सीताराम महतो, अनिल महतो, सुनील महतो, दशरथ महतो आदि उपस्थित थे.