खेल के प्रति जज्बा पैदा करें : विकास

रजरप्पा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फोटो फाइल : 12 चितरपुर सी, डी विजेता खिलाडि़यों के साथ मुख्य अतिथि रजरप्पा.डीएवी रजरप्पा मैदान में बुधवार को रामगढ़ जिला खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुुई. मुख्य अतिथि बीडीओ विकास तिर्की व विशिष्ट अतिथि डीएवी के प्राचार्य एचके झा थे. बालक वर्ग की ऊंची कूद में प्रथम सतेंद्र कुमार, गोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

रजरप्पा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फोटो फाइल : 12 चितरपुर सी, डी विजेता खिलाडि़यों के साथ मुख्य अतिथि रजरप्पा.डीएवी रजरप्पा मैदान में बुधवार को रामगढ़ जिला खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुुई. मुख्य अतिथि बीडीओ विकास तिर्की व विशिष्ट अतिथि डीएवी के प्राचार्य एचके झा थे. बालक वर्ग की ऊंची कूद में प्रथम सतेंद्र कुमार, गोला फेंक में प्रथम सूरज सिंह, बालिका वर्ग की ऊंची कूद में प्रथम शिवानी कुमारी व गोला फेंक में शालिनी कुमारी, बालक की लंबी कूद में प्रथम पवन कुमार व 100 मीटर दौड़ में प्रथम आशिष कुमार व 15 सौ मीटर की दौड़ में प्रथम आकाश कुमार, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम मानसु ज्वाला, 15 सौ मीटर में सुषमा कुमारी, बालक वर्ग की 100 मीटर में प्रथम कवि मुंडा, 15 सौ मीटर में प्रथम सुजीत कुमार व लंबी कूद में प्रथम रवि मुंडा, बालिका 100 मीटर में प्रथम जेनिफर नेनसी, 15 सौ मीटर में प्रथम सुभलता कुमारी, लंबी कूद में प्रथम मनीषा कुमारी, बालक वर्ग में प्रथम राजेश करमाली, 15 सौ मीटर में प्रथम अर्जुन कुमार व लंबी कूद में प्रथम धर्मेंद्र कुमार, बालिका 100 मीटर दौड़ में प्रथम इंदु कुमारी व 15 सौ मीटर में गीता विजयी रहे. मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल पहना कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बीडीओ श्री तिर्की ने कहा कि खेलकूद में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पिछड़ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी खेल के प्रति जज्बा पैदा करे और आगे बढ़ें. मौके पर संघ के सचिव सीडी सिंह, डी मुखोपाध्याय, मनीष, धर्मनाथ, विजय ठाकुर, तुलेश्वर चौधरी, गौतम सिंह बम, आरएन सिंह, मुनी लाल आदि उपस्थित थे.