आजसू के कार्य को लोगों तक पहुंचायें

पतरातू. आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक पीटीपीएस स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बड़कागांव प्रभारी रोशनलाल चौधरी, कमलेश सिंह, सतीश सिन्हा, एम रहमान, शंभु यादव, सुरेश महतो, चंदन कुमार, बिंदेश बेदिया, मन्नू पाठक, अशोक पाठक, शमशाद खान उपस्थित थे. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

पतरातू. आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक पीटीपीएस स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बड़कागांव प्रभारी रोशनलाल चौधरी, कमलेश सिंह, सतीश सिन्हा, एम रहमान, शंभु यादव, सुरेश महतो, चंदन कुमार, बिंदेश बेदिया, मन्नू पाठक, अशोक पाठक, शमशाद खान उपस्थित थे. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिसमें प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की गयी. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में प्रत्याशी की जीत के लिए तन-मन से अपने संबंधित क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को गोलबंद करने का संकल्प लिया. सभी क्षेत्र के नेताओं को जबावेदही सौंपी गयी. श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी द्वारा पांच वर्ष जनता के बीच रह कर आवाज बुलंद की गयी है. अध्यक्षता विजय साहू व संचालन भुनेश्वर महतो ने किया. मौके पर रंजीत यादव, संतोष सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रकाश महतो, चोहन महतो, सीताराम महतो, कामेश्वर महतो, रघु महतो, तापिन सिंह, प्रेम पांडेय, दीपू कुमार, विनोद राठौड़, रोहित कुमार सिंह, रवि मुंडा, सुशील मुंडा, विनोद मुंडा, राहुल राज, राजन प्रसाद सिंह, राजेश कुमार महतो, राजेंद्र पासवान, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.