सत्यापन के लिए प्रखंड मुख्यालय पहंुचे झारखंड आंदोलनकारी

28 चितरपुर सी…प्रदर्शन करते आंदोलनकारी चितरपुर. झारखंड आंदोलन से जुड़े लोग मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ द्वारा इनका सत्यापन किया गया. झारखंड सरकार द्वारा आंदोलन कारियों को पेंशन दिया जाना है. जिसे लेकर चितरपुर प्रखंड के देवकी महतो, वसीर अंसारी, नकुल राम, सुरेश राम, सालिक अहमद, इम्तियाज अली, बिरसा मुंडा, सैफुल इसलाम, कोलेश्वर महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

28 चितरपुर सी…प्रदर्शन करते आंदोलनकारी चितरपुर. झारखंड आंदोलन से जुड़े लोग मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ द्वारा इनका सत्यापन किया गया. झारखंड सरकार द्वारा आंदोलन कारियों को पेंशन दिया जाना है. जिसे लेकर चितरपुर प्रखंड के देवकी महतो, वसीर अंसारी, नकुल राम, सुरेश राम, सालिक अहमद, इम्तियाज अली, बिरसा मुंडा, सैफुल इसलाम, कोलेश्वर महतो, ओबेद उल्लाह, अमान उल्लाह, रोशनलाल मानकी, मंगल ओहदार, सुरेश मांझी सहित कई लोगों ने बीडीओ को कागजात दिखाया. बीडीओ विकास तिर्की द्वारा एक-एक कर लोगों का सत्यापन किया गया. उक्त लोगों ने बताया कि झारखंड अलग राज्य की मांग को लेकर वर्ष 1988, 1993, 1995, 1998 में आर्थिक नाकेबंदी की गयी थी. जिससे कई दिनों तक कोयला ढुलाई ठप था. इस मामले में ये लोग जेल भी भेजे गये थे. जिसका मामला भी दर्ज है.