कॉलेज से सीपीयू की चोरी

गिद्दी(हजारीबाग).झारखंड इंटर महाविद्यालय, होसिर से अज्ञात चोरों ने दो सीपीयू व साउंड बॉक्स के स्पीकर की चोरी कर ली. महाविद्यालय के प्राचार्य खेमनाथ महतो ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी पुलिस को दी है. प्राचार्य खेमनाथ महतो ने बताया कि सीपीयू व स्पीकर महाविद्यालय के शिक्षक सदन में रखा हुआ था. इस कमरे से ही चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग).झारखंड इंटर महाविद्यालय, होसिर से अज्ञात चोरों ने दो सीपीयू व साउंड बॉक्स के स्पीकर की चोरी कर ली. महाविद्यालय के प्राचार्य खेमनाथ महतो ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी पुलिस को दी है. प्राचार्य खेमनाथ महतो ने बताया कि सीपीयू व स्पीकर महाविद्यालय के शिक्षक सदन में रखा हुआ था. इस कमरे से ही चोरों ने चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि 20 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है.