पतरातू में खुलेगा इ-हेल्थ सेंटर

भारत में खुलेगा 12 इ-हेल्थ सेंटर27बीएचयू-12-एचपी कंपनी के अधिकारी से समझौता करते जेएसपीएल अधिकारी.भुरकुंडा. इ-हेल्थ सेंटर की स्थापना पर एचपी (ह्यूलेट-पैकर्ड) के साथ काम कर रही जिंदल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी पांच वर्षों में भारत भर में 12 इ-हेल्थ सेंटर स्थापित करेगी. इसके लिए एचपी से समझौता हुआ है. इसके माध्यम से देश के लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

भारत में खुलेगा 12 इ-हेल्थ सेंटर27बीएचयू-12-एचपी कंपनी के अधिकारी से समझौता करते जेएसपीएल अधिकारी.भुरकुंडा. इ-हेल्थ सेंटर की स्थापना पर एचपी (ह्यूलेट-पैकर्ड) के साथ काम कर रही जिंदल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी पांच वर्षों में भारत भर में 12 इ-हेल्थ सेंटर स्थापित करेगी. इसके लिए एचपी से समझौता हुआ है. इसके माध्यम से देश के लोगों को कम लागत पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. पहले चरण में तमनार, पतरातू, बरबिल व जेरलडबारू में सेंटर शुरू किया जायेगा. बताया गया कि इसके माध्यम से टेली मेडिसिन व क्लाउड क्षमताओं के माध्यम से दूर-दराज स्थानों तक इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल ने कहा कि जेएसपीएल अपने समुदायों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. जेएसपीएल के समूह उपाध्यक्ष (सीएसआर एवं शिक्षा) कर्नल प्रकाश तिवारी ने समझौते के बाबत कहा कि इससे लोगों के लिए अच्छी चिकित्सा सेवाएं लेना आसान हो जायेगा.