मिश्रइनमोढ़ा में खुलेगा पीपीपी विद्यालय

गिद्दी(हजारीबाग) : केंद्र व राज्य सरकार हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)के माध्यम से विद्यालय खोलने की योजना बनायी है. हजारीबाग अपर समाहर्ता के निर्देश पर डाड़ी अंचलाधिकारी ने मिश्रइनमोढ़ा गांव में पांच एकड़ जमीन चिह्न्ति किया है. यह विद्यालय जल्द खोला जायेगा.... इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

गिद्दी(हजारीबाग) : केंद्र व राज्य सरकार हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)के माध्यम से विद्यालय खोलने की योजना बनायी है. हजारीबाग अपर समाहर्ता के निर्देश पर डाड़ी अंचलाधिकारी ने मिश्रइनमोढ़ा गांव में पांच एकड़ जमीन चिह्न्ति किया है. यह विद्यालय जल्द खोला जायेगा.

इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. केंद्र सरकार पीपीपी मॉडल पर आधारित विद्यालय सस्ता व बेहतर शिक्षा देने के दृष्टिकोण से खोल रही है.

इसमें लगभग 40 फीसदी गरीब बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. हालांकि कई बातें अभी स्पष्ट रुप से सामने नहीं आयी है. पर बताया जाता है कि पहले यह विद्यालय निजी संस्था के हाथों में दिया जायेगा. बाद में यह विद्यालय सरकार अपने हाथों में ले लेगी. निजी संस्था के साथ सरकार का क्या शर्त होगा यह बात भी अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है.