हरिहरपुर की टीम ने जीत हासिल की
समाचार का फोटो फाइल 22पीटीआर-ए में परिचय प्राप्त करते बीडीओपतरातू.पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मनरेगा मजदूरों के उत्साह के लिए मजदूर मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच हरिहरपुर व चैनगडा के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त […]
समाचार का फोटो फाइल 22पीटीआर-ए में परिचय प्राप्त करते बीडीओपतरातू.पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मनरेगा मजदूरों के उत्साह के लिए मजदूर मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच हरिहरपुर व चैनगडा के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच में हरिहरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत हासिल की. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मनरेगा की ओर लोगों को ध्यान आकर्षण कराना व मजदूरों का उत्साह बढ़ाना था. इस अवसर भारतीय डाक विभाग द्वारा मनरेगा मजदूरों का खाता खोला गया. मौके पर बीपीओ प्रदीप राम, मुखिया प्रेमनाथ महतो, विनय कुमार, रामेश्वर गोप, रोजगार सेवक त्रिशुल कुमार, शंकर कुमार महतो, किशोर कुमार, चंद्रमोहन उरांव, राघो दुबे, जलेश्वर महतो, रामटहल, शशि कुमार, अजय महतो, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
