….अपर समाहर्ता ने मांडू अंचल का किया निरीक्षण

/रफोटो फाइल संख्या 18 कुजू सी: अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते एसीमांडू.रामगढ़ अपर समाहर्ता दिगेश्वर तिवारी ने शनिवार को अंचल कार्यालय मांडू का निरीक्षण किया. इस दौरान एसी श्री तिवारी ने अंचल कार्यालय का आगत निर्गत पंजी, अनुक्रमणीय, सहायकों की कर्म पुस्तिका, कैश बुक, दाखिल खारिज पंजी, रक्षी संचिका, लोकसभा व विधान सभा पंजी, सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

/रफोटो फाइल संख्या 18 कुजू सी: अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते एसीमांडू.रामगढ़ अपर समाहर्ता दिगेश्वर तिवारी ने शनिवार को अंचल कार्यालय मांडू का निरीक्षण किया. इस दौरान एसी श्री तिवारी ने अंचल कार्यालय का आगत निर्गत पंजी, अनुक्रमणीय, सहायकों की कर्म पुस्तिका, कैश बुक, दाखिल खारिज पंजी, रक्षी संचिका, लोकसभा व विधान सभा पंजी, सूचना अधिकार पंजी समेत कई महत्वपूर्ण संचिकाओं की जांच कर अंचल अधिकारी रविंद्र कुमार को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. मौके पर सीआइ विजय गोप, कुमोद भूषण सिन्हा, उमेश नारायण पांडेय, उमेश साव, लालेश्वर करमाली समेत अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे.