बेहतर उपज करने वाले किसान पुरस्कृत

14बीएचयू-4-किसान हुए पुरस्कृत.बरघुटूवा में लगा किसान मेला.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के बरघुटूवा गांव में यूनाइटेड फॉसफोरस लिमिटेड द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन कंपनी के अमरनाथ महतो, उग्रसेन सिंह व प्रभाकर चौधरी ने किया. मेले में मेलानी, चेतमा, हरिहरपुर, आरासाह, बीचा, बरघुटूवा, किन्नी, रसदा, सुथरपुर आदि गांव के किसान जुटे थे. बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:47 AM

14बीएचयू-4-किसान हुए पुरस्कृत.बरघुटूवा में लगा किसान मेला.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के बरघुटूवा गांव में यूनाइटेड फॉसफोरस लिमिटेड द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन कंपनी के अमरनाथ महतो, उग्रसेन सिंह व प्रभाकर चौधरी ने किया. मेले में मेलानी, चेतमा, हरिहरपुर, आरासाह, बीचा, बरघुटूवा, किन्नी, रसदा, सुथरपुर आदि गांव के किसान जुटे थे. बेहतर ऊपज करने वाले किसानों को कंपनी ने पुरस्कृत किया. कंपनी के सदस्यों ने कहा कि आज देश में यदि किसान को समुचित संसाधन मिले, तो किसान ज्यादा उत्पादन करेंगे. अमरनाथ महतो ने कहा कि किसानों को खेती की सही जानकारी नहीं होने के कारण वह सही समय पर खेती नहीं कर पाते हैं. इससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ता है. कंपनी द्वारा झारखंड के विभिन्न इलाकों में किसानों को खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर सुरेंद्र मुंडा, योगेश महतो, बहादुर लिंडा, कृष्णा महतो, सूरज करमाली, विशेश्वर करमाली, मलेश्वर, हरिहर कुमार, अरविंद मुंडा, जितेंद्र कुमार, सुशील उरांव, तेतरी देवी, सुगिया देवी, पार्वती देवी, मंजू लता, योगेश करमाली, किशोरी कुमार, बामेश्वर कुमार समेत कई किसान उपस्थित थे.