विनोद बने कांग्रेस जिला सचिव
3बीएचयू-7-विनोद तिवारी.नयानगर (बरकाकाना). कांग्रेस रामगढ़ जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी द्वारा गठित जिला कमेटी में सीसीएल आवासीय परिसर निवासी सह स्वतंत्रता सेनानी स्व जगदीश तिवारी के पुत्र बिनोद तिवारी को शामिल करने पर हर्ष का माहौल है. बुधवार को राकोमसं कार्यालय में बैठक सह सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अफजल इब्राहिम ने की. मौके […]
3बीएचयू-7-विनोद तिवारी.नयानगर (बरकाकाना). कांग्रेस रामगढ़ जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी द्वारा गठित जिला कमेटी में सीसीएल आवासीय परिसर निवासी सह स्वतंत्रता सेनानी स्व जगदीश तिवारी के पुत्र बिनोद तिवारी को शामिल करने पर हर्ष का माहौल है. बुधवार को राकोमसं कार्यालय में बैठक सह सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अफजल इब्राहिम ने की. मौके पर विनोद तिवारी व विजय प्रकाश ओझा को सम्मानित किया गया. अफजल इब्राहिम ने कहा कि श्री तिवारी पार्टी में कई वर्षों से उपेक्षित थे. उन्हें कमेटी में जगह मिलने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय लाल पासवान, राकोमसं बरकाकाना शाखा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, कृष्णा सिंह, मनोज सिंह, सुबीर चटर्जी, पवन झा, कमलेश यादव, राजेश कुमार, सरोज पांडेय, अमित सिन्हा, खालिद रहमान, उदयनाथ मिश्रा, चमनलाल, पंकज मिश्रा, रवींद्र वर्मा, मोहन शर्मा, धर्मनाथ पांडेय, राम शब्द राम, आरपी राय, एचनारायण बेदिया, मनोज उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, अशोक साहनी, राम प्रवेश सिंह, रंजय सिंह आदि उपस्थित थे.
