झाकोमयू ने दी आंदोलन की चेतावनी

नहीं हो रहा है समस्याओं का समाधान गिद्दी(हजारीबाग). झाकोमयू की बैठक सोमवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता शंकर चौहान ने की. बैठक में मजदूरों की समस्यों पर चर्चा की गयी. कहा गया कि मजदूर कई समस्याओं से जूझ रहे हंै, लेकिन प्रबंधन उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. बैठक में कहा गया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

नहीं हो रहा है समस्याओं का समाधान गिद्दी(हजारीबाग). झाकोमयू की बैठक सोमवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता शंकर चौहान ने की. बैठक में मजदूरों की समस्यों पर चर्चा की गयी. कहा गया कि मजदूर कई समस्याओं से जूझ रहे हंै, लेकिन प्रबंधन उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. बैठक में कहा गया कि गिद्दी के मजदूर कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियों का पानी सड़कों पर बहते रहता है. लंबे समय से एक ही पद पर कई सीसीएलकर्मी कार्यरत हैं, लेकिन उनकी पदोन्नती नहीं हो रही है. बैठक में प्रबंधन को चेतावनी दी गयी कि हमारी मांगों पर अविलंब विचार नहीं किया गया, तो झाकोमयू आंदोलन करेगी. बैठक के बाद झाकोमयू का प्रतिनिधिमंडल ने गिद्दी पीओ को मांग पत्र सौंपा. बैठक में झाकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमरुद्दीन खान, सचिव लखन महतो, रवींद्र मिस्त्री, गुलाम मुस्तफा, जय भेंगरा, वृजमोहन तूफानी, त्रिवेणी करमाली, मुस्तफा खान, रवि मुंडा, राजेश महतो, नरेश महतो, बबलू, संजय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version