प्रखंड बनाने का विरोध

दुलमी. दुलमी प्रखंड के सीआइडी चौक पर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में इदपारा में प्रखंड बनाने की मांग और पोटमदगा पंचायत में प्रखंड भवन बनाने का विरोध किया गया. मौके पर उपप्रमुख मिठू राम, विनिता देवी, महेश्वर महतो, प्रभात चंद्र पाटिल, सुबोध महतो, दिलीप सिंह, कैलाश महतो, शाकिब अंसारी, अमित सिन्हा, रोहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 10:00 PM

दुलमी. दुलमी प्रखंड के सीआइडी चौक पर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में इदपारा में प्रखंड बनाने की मांग और पोटमदगा पंचायत में प्रखंड भवन बनाने का विरोध किया गया. मौके पर उपप्रमुख मिठू राम, विनिता देवी, महेश्वर महतो, प्रभात चंद्र पाटिल, सुबोध महतो, दिलीप सिंह, कैलाश महतो, शाकिब अंसारी, अमित सिन्हा, रोहित महतो, बिरसा महतो, ज्योति राम, हेमंत सहित कई लोग उपस्थित थे. उधर, इदपारा में सीओ के निर्देश पर कर्मचारी व अमीन ने भूमि का निरीक्षण कर मापी की.