टर्बो व कार में टक्कर

पतरातू. पतरातू रांची मार्ग में बेती मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार इंटर लिंक कंपनी के जेनरल मैनेजर त्रिलोक शर्मा अपनी इंडिगो इसीएस (जेएच 01एवी 5111) से रांची की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपनी फैक्टरी जा रहे थे. इसी क्रम में बेती मोड़ के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 10:02 PM

पतरातू. पतरातू रांची मार्ग में बेती मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार इंटर लिंक कंपनी के जेनरल मैनेजर त्रिलोक शर्मा अपनी इंडिगो इसीएस (जेएच 01एवी 5111) से रांची की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपनी फैक्टरी जा रहे थे. इसी क्रम में बेती मोड़ के पास विपरीत दिशा से जा रही टर्बो ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में कार के चालक मुकेश को चोट आयी है.