कुजू मेंश्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

फोटो फाइल संख्या 4 कुजू: पूजा अर्चना करते लोग कुजू.सावन माह की अंतिम सोमवारी पर कुजू व आसपास के शिवालयों में देर शाम तक श्रद्धालुओं का भीड़ लगी रही. कुजू शिव मंदिर, केबी गेट, ट्रांसपोर्ट, मुरपा, कु जू कोलियरी, ओरला, तोपा, प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना, करमा, पोचरा, सेवटा, सुगिया आदि शिवालयों में जलाभिषेक करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 10:02 PM

फोटो फाइल संख्या 4 कुजू: पूजा अर्चना करते लोग कुजू.सावन माह की अंतिम सोमवारी पर कुजू व आसपास के शिवालयों में देर शाम तक श्रद्धालुओं का भीड़ लगी रही. कुजू शिव मंदिर, केबी गेट, ट्रांसपोर्ट, मुरपा, कु जू कोलियरी, ओरला, तोपा, प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना, करमा, पोचरा, सेवटा, सुगिया आदि शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.