सीइओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

रामगढ़ : छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार पर रामगढ़ निवासी समाजसेवी बसंत हेतमसरिया ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. श्री हेतमसरिया ने कहा कि वे आम लोगों के मिलने के समय पर सीइओ से मिलने गये थे. उन्होंने बताया कि वे अपने मकान में दूसरे तल्ला का निर्माण किये हैं. जिसकी वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 12:41 AM

रामगढ़ : छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार पर रामगढ़ निवासी समाजसेवी बसंत हेतमसरिया ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. श्री हेतमसरिया ने कहा कि वे आम लोगों के मिलने के समय पर सीइओ से मिलने गये थे. उन्होंने बताया कि वे अपने मकान में दूसरे तल्ला का निर्माण किये हैं. जिसकी वजह से छावनी परिषद द्वारा उन्हें अवैध रूप से तल्ला निर्माण करने के लिये नोटिस देते हुये पचास हजार का फाइन किया गया है.

आज इस संबंध में वे सीइओ से बात करने के लिये कार्यालय गये थे. उन्होंने बताया कि वे निर्माण के संबंध में अन्य बातों को भी रखते हुए फाइन को कम करने का अनुरोध करने गये थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही वे सीइओ के कक्ष में प्रवेश किया., उन्होंने पहले फाइन जमा करने की बात कही. साथ ही कक्ष से निकल जाने को कहा. श्री हेतमसरिया ने कहा कि वे बार-बार अपनी बातों को सुनने का अनुरोध करते रहे लेकिन हर बार सीइओ साहब ने गलत ढंग से जवाब दिया.

इस संबंध में श्री हेतमसरिया ने कहा कि एक छावनी परिषद निवासी से इस तरह बात किया जाना उचित नहीं है. वे अपनी बात रखने गये थे. उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत ऊपर भी करेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर सीइओ सपन कुमार ने कहा कि बसंत हेतमसरिया बात करने आये थे. उन्होंने कहा कि फाइन हो चुका है इसलिये पहले फाइन जमा करें और कोई विशेष बात नहीं हुई थी.