सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार गंभीर

शादी समारोह से लौट रहे थे, सभी एक ही बाइक पर थे सवार.... भुरकुंडा : बासल थाना अंतर्गत गेगदा मोड़ फोरलेन सड़क पर दुर्घटना में हेंदेगीर निवासी मानवी देवी की मौत हो गयी. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है. बताया गया कि बासल क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 1:25 AM

शादी समारोह से लौट रहे थे, सभी एक ही बाइक पर थे सवार.

भुरकुंडा : बासल थाना अंतर्गत गेगदा मोड़ फोरलेन सड़क पर दुर्घटना में हेंदेगीर निवासी मानवी देवी की मौत हो गयी. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है. बताया गया कि बासल क्षेत्र के बरघुटूवा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी एक ही बाइक (जेएच01एजे-9666) से अपने गांव हेंदेगीर लौट रहे थे.
गेगदा मोड़ के समीप बोलेरो वाहन (जेएच01बीपी-7882) ने बाइक को चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने सभी को पतरातू प्रखंड अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने मानती को मृत घोषित कर दिया. बाइक चालक युवक प्रेम कुमार, किशोरी सुशीला कुमारी व रानी कुमारी, बालक फुच्चू कुमार को गंभीरावस्था में रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बोलेरो व बाइक को जब्त कर लिया है. बोलेरो भुरकुंडा की तरफ आ रहा था.