हिंदू छात्र संघ ने किया वैलेटाइन डे का विरोध

रामगढ़ : हिंदू समाज पार्टी की छात्र इकाई हिंदू छात्र संघ ने रामगढ़ शहर में वैलेटाइन डे का विरोध किया. शहर में बाइक रैली निकाल कर नारे लगाये. रैली की अध्यक्षता सौरभ राजपूत ने की. संचालन रणधीर सिंह ने किया. हिंदू छात्र संघ के प्रदेश नेता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रेम के खिलाफ नहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 2:59 AM

रामगढ़ : हिंदू समाज पार्टी की छात्र इकाई हिंदू छात्र संघ ने रामगढ़ शहर में वैलेटाइन डे का विरोध किया. शहर में बाइक रैली निकाल कर नारे लगाये. रैली की अध्यक्षता सौरभ राजपूत ने की. संचालन रणधीर सिंह ने किया. हिंदू छात्र संघ के प्रदेश नेता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रेम के खिलाफ नहीं, अश्लीलता के खिलाफ है. आज के दिन ही भगत सिंह को फांसी की सजा सुनायी गयी थी. इसलिए भारतीय के लिए आज के दिन शोक का दिन है.