चोरों ने एसबीआइ के कड़बिंधा शाखा में किया हाथ साफ, स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ कर 1.60 लाख कैश व 1.50 लाख की ज्वेलरी उड़ायी

रामगढ़ (दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड में गोड्डा-दुमका मार्ग पर अवस्थित कड़बिंधा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में बीती रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर का उपयोग कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीछे खिड़की उखाड़कर चोर बैंक के अंदर घुस गये तथा स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ कर गैस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 6:37 AM
रामगढ़ (दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड में गोड्डा-दुमका मार्ग पर अवस्थित कड़बिंधा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में बीती रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर का उपयोग कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीछे खिड़की उखाड़कर चोर बैंक के अंदर घुस गये तथा स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ कर गैस कटर का इस्तेमाल कर स्ट्रांग रूम में रखे 1.60 लाख रूपये कैश व लॉकर काटकर तकरीबन डेढ़ लाख की ज्वेलरी की चोरी कर ली.
बंद था बैंक : इस मामले में थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर बैंक बंद था. कुछ ग्राहक एसबीआइ कड़बिंधा स्थित एटीएम पहुंचे थे. उन्हीं लोगों की नजर बैंक के पीछे की ओर गयी, इसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना रामगढ़ थाना प्रभारी तथा बैंक मैंनेजर को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन और बैंक मैंनेजर मनोज कुमार दास कडबिंधा पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया. बाद में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी भी घटना स्थल पहुंचे.
पुलिस ने बैंक के ब्रांच के पास से गैस सिलेंडर, गैस कटर को बरामद किया है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी है. बैंक मैनेजर श्री दास ने बताया कि बैंक दशहरा को लेकर बंद था. इसलिए बैंक में नकद राशि भी कम थी. पुलिस सारे बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है. बैंक में चोरी को देखते हुए पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है.पीछे की खिड़की उखाड़ कर घुसे थे चोर, अवकाश को लेकर बैंक के स्ट्रांग रूम में नहीं था ज्यादा कैश
पुलिस ने बैंक के ब्रांच के पास से गैस सिलिंडर, गैस कटर किया बरामद
रात में एसपी पहुंचे बैंक : बैंक में चोरी की घटना का जायजा लेने दुमका एसपी कौशल किशोर बैंक पहुंचे. उन्होंने बैंक का बारिकी से निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version