लूटपाट और चोरी की घटना से लोगों में दहशत

इएंडएम के स्टोर रूम में ताला तोड़ कई कीमती सामान ले गये... रामगढ़ : सिरका में लगातार दूसरे दिन शनिवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सिरका सीएचपी से अपराधियों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने सिरका सीएचपी में इएंडएम के स्टोर रूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:55 AM

इएंडएम के स्टोर रूम में ताला तोड़ कई कीमती सामान ले गये

रामगढ़ : सिरका में लगातार दूसरे दिन शनिवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सिरका सीएचपी से अपराधियों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने सिरका सीएचपी में इएंडएम के स्टोर रूम में ताला तोड़ कई कीमती सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है स्टोर रूम से जितने सामान की चोरी हुई है, उसे गाड़ी पर लाद कर ले जाया गया है. चोरी के संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
गाैरतलब हो कि सिरका में शुक्रवार की रात कहुआबेड़ा के समीप सीसीएल वर्कशॉप में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में सीसीएल के गश्ती दल के सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर को हथियार दिखा कर एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में अपराधी स्टोर रूम समेत कई कमरों के ताले तोड़ कर गश्ती दल के वाहन में ही सामान लाद कर ले गये.
बाद में घंटों खोजबीन के बाद वाहन को टोंगी स्थित विद्यालय के समीप पाया गया था. अपराधियों ने वाहन से लूटे गये सामान को निकाल कर गाड़ी को छोड़ दिया था. गाैरतलब हो कि हाल के दिनों में अपराधियों ने लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इससे सीसीएल प्रबंधन को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. चोरी व लूटपाट की घटना से सीसीएलकर्मियों में भय है.